सामाजिक

महंगाई पर काबू पाने की जरूरत है ।

साजीद महमूद शेख मीरा रोड जिला ठाणे

पिछले दो हफ्तों में कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। नतीजा यह है कि खाने पीने की चीजों में उछाल आया है। खाना पकाने का तेल आसमान छु रहा है दालों के भाव का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है। सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं। रसोई गैस महंगी हो गई है साथ ही बैंक सेवा चार्ज भी बढ़े हैं। अमोल दूध पर भी महंगाई का असर है ।इस महंगाई से देश का एक बड़ा वर्ग परेशान है और उनका जीवन अपचनीय होता जा रहा है। आज पूरा देश महंगाई और भ्रष्टाचार की चपेट में है। मोदी सरकार को आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर तरह के प्रयास करने चाहिए ताकि देश की जनता को ग़रीबी और महंगाई से राहत मिल सके ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *