राजस्थान

जयपुर: ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने लंगर और पानी बांटा

जयपुर: शबे बराअत के शुभ अवसर पर देश की जानी मानी NGO, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ) ने आज शहर के बहुत से इलाक़ो में जाकर देग का लंगर/ खाना बांटा और पीने के लिए पानी की बोतलें भी बांटा

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ) ने झोटवाड़ा/ जयपुर रेलवे स्टेशन/ सिंधी कैंप बस अड्डा/ चांदपोल/ सवाई मानसिंह अस्पताल/ जेके लोन अस्पताल/ पांच बत्ती और विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथों पर और झुग्गी झोपड़ियों में सोने वाले हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों और भूखे-प्यासे लोगों को खाने के पैकेट्स दिया और पीने के लिए पानी भी साथ में दिया। साथ ही साथ शहर की कुछ मस्जिदों में पानी के बोतलों के कार्टून भी मस्जिदों के नमाज़ियों के लिए दिया

इस नेक काम में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब, डायरेक्टर जनाब मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह साहब, राष्ट्रीय महासचिव जनाब मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह साहब, जयपुर शहर अध्यक्ष जनाब सुलेमान अली सुलेमानी साहब, जनाब मोहम्मद आसिफ मनीहार साहब, जनाब मोहम्मद ज़ीशान साहब, जनाब मोहम्मद सादिक़ साहब और जनाब मोहम्मद अयान सुलेमानी साहब ने भाग लिया। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) की चीफ़ ट्रस्टी मोहतरमा सबीहा सैफुल्लाह ने इस नेक काम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अपनी दुआओं से नवाज़ा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *