राजस्थान, सलूम्बर। राजस्थान के सलूम्बर में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई जहां एक तांत्रिक ने एक बीमार नाबालिग लड़की को ठीक करने के नाम पर कई महीनों तक बलात्कार किया। दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब बच्ची प्रेग्नेंट हो गई।
पीड़िता के पिता का कहना है– “तांत्रिक के घर हमारा आना जाना था, बच्ची बीमार थी तो तांत्रिक ने कहा– मैं बच्ची को तंत्र मंत्र से ठीक कर दूंगा, बच्ची को मेरे पास ले आना”
उसके बाद तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ बच्ची का कई बार दुष्कर्म किया। बच्ची जब ज़्यादा बीमार हुई, तब हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया, वहां उसने बेटी को जन्म दिया!
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने छान–बिन की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
वहीं बच्ची के पिता का कहना है– “हमे पहले से पता था, लेकिन डर के मारे पुलिस से शिकायत नही कर रहे थे।”