मथुरा मध्य प्रदेश

भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन 3 से 5 दिसम्बर को मथुरा में

इंदौर। देशभर के मुद्रा विद्वान और संग्राहक 3 से 5 दिसम्बर को मथुरा में आयोजित भारतीय मुद्रा परिषद के 106वे वार्षिक सम्मेलन में पहुंचेंगे। यहां मुद्रा जगत की चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान होगा। जिसमें इंदौर के मुद्रा स्कॉलर गिरीश शर्मा “आदित्य” भी व्याख्यान देंगे। गौरतलब रहे गिरीश शर्मा इस 106 साल पुराने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं। उत्तरप्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय लखनऊ, संस्कृति विभाग द्वारा भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन 3 से 5 दिसम्बर को मथुरा के डैम्पियर नगर पाञ्चजन्य सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी व मुद्रा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।जिसका उद्घाटन 3 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 9 बजे होगा। मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे। साथ ही उत्तरप्रदेश के चीनी मील एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संग्रहालय नईदिल्ली के महानिदेशक डॉ. बीआर मणि और मथुरा के वरिष्ठ समाजसेवी पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया मौजूद रहेंगे। उत्तरप्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय लखनऊ की महानिदेशक रेनू त्रिवेदी, संस्कृति विभाग के विशेष सचिव रविन्द्र कुमार और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *