इंदौरी चटोरे होते है अब इस बात को दुनियाभर में मशहूर गुगल ने भी कुबूल कर लिया है….
गूगल आज दक्षिण एशियाई स्ट्रीट फूड का जश्न मना रहा है इस खोज में उसने इंदौरी पानी पताशे को चुना।
गुगल सर्च इंजन ने पानीपुरी का डूडल बनाकर इंदौरी पानी पताशों को एजाज भी बख्शा है
दरअसल साल 2015 में 12 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर के एक रेस्त्रां ने 51 अलग-अलग तरह की पानी पूरी को सर्व करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं आज गूगल ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए न सिर्फ गोलगप्पों का डूडल बनाया है, बल्कि अपने यूजर्स को गेम के जरिए टास्क भी दिया है…….
✍️ जावेद शाह खजराना