इंदौर। संगीत सरोवर संस्था एक खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जाल सभागृह पर 17 अक्टूबर की शाम “मन मोहिनी” संगीत कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे भारतीय सिनेमा की चार अभिनेत्रियां मधुबाला, नूतन, वैजययंती माला और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गीत पेश किए जाएंगे। जिसमे गायिका शुभांगी पारोलकर, मंजू रावत, रितिका मालवीय, सविता कोटस्थाने और गायक कलाकार में राजेश भावसार, दीपक देशपांडे , रविकुमार शर्मा और सचिन वाघ अपनी प्रस्तुति देंगे। !संगीत संयोजन अभिजीत गौड़ का रहेगा। संचालन सतीश पांडे करेंगेl कार्यक्रम सभी के लिए खुला है l सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है।
Related Articles
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण
इस्लाम पर विजयवर्गीय की टिप्पणी इतिहास की अज्ञानता
भाजपा के महासचिव को अपनी जानकारी दुरुस्त करके मुस्लिम समाज से माफ़ी मांगना चाहिए: राकेश सिंह यादव इन्दौर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दीपावली पर्व पर नफ़रत का मनगढ़ंत इतिहास अपने संदेश में बताया है। आरएसएस की पाठशाला में देश का इतिहास नहीं पढ़ाया जाता हैं इसलिए शायद विजयवर्गीय को भारत की […]
खजराना में शानो शौकत से निकला हुसैनी परचम
इंदौर। या हुसैन के नारों के बीच खजराना में धूमधाम से हुसैनी परचम का सबसे बड़ा जुलूस पूरी शानो शौकत से निकाला। क्षेत्र के युवा नेता सलीम पठान इस परचम के आयोजक थे। वे हर साल मोहर्रम में हुसैनी परचम का जुलूस निकालते हैं। इलियास कॉलोनी से परचम की शुरुआत हुई। दरगाह रोड़, खिजराबाद चौराहा, […]