संतकबीर नगर

अक़ीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया हजरत सूफी निजामुद्दीन का उर्स

संतकबीर नगर।
महान सूफी संत मुहीउस्सुन्नत आरिफ बिल्लाह खतीबुल बराहीन अल्लामा शाह सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन क़ादरी बरकाती मुहद्दिस बस्तवी रहमतुल्लाह अलैह का ग्यारहवां सालाना उर्स मनाया गया। यह उर्स खानक़ाह-ए-कादरिया बरकातिया रिजविया निजामिया अगया शरीफ में बड़े अक़ीदत और उत्साह के साथ मनाया गया।

उर्स की सभी गतिविधियाँ साजदा नशीन हबीबुल उलमा अल्लामा शाह सूफी मुहम्मद हबीबुर्रहमान रिजवी की सरपरस्ती और हज़रत मौलाना ज़ियाउल मुस्तफा निजामी की देखरेख में हुईं।

उर्स की शुरुआत 3 नवंबर रविवार को फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से हुई। इसके बाद जुलूस-ए-चादर निकला और अपने पारंपरिक रास्ते से खानक़ाह-ए-निजामिया पहुँचा। जहां फातिहा ख्वानी हुई और सज्जादानशीन की देखरेख में हलका-ए-जिक्र की मजलिस आयोजित की गई।

इशा की नमाज के बाद निजामी कांफ्रेंस और जलसा का आयोजन हुआ, जिसमें देश, विदेश से आए उलमा और मशाइख ने अपने तकरीरें की और शायरों ने अपनी कविताओं के माध्यम से आदर और सम्मान प्रकट किया।

आज सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी हुई और 8 बजे कुल शरीफ, फातिहा ख्वानी और सज्जादानशीन की दुआ के साथ उर्स की गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *