सेमरियावां।संतकबीरनगर
तेंदुए के हमले में नौ घायल,सात गंभीर,एक की हालत नाज़ुक,
ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जानवर है तेंदुआ जबकि कुछ बता रहे हैं सियार,3 बच्चों समेत 6 अन्य लोगों के मुंह पर हमला कर किया घायल,सभी घायलों को सीएचसी सेमरियावां में कराया गया भर्ती,सात लोगों को किया गया जिला अस्पताल रेफर
दुधारा थानाक्षेत्र के धुसुरा-मदारपुर,गरथलिया एवं लौकी लाला का मामला।
स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद,वन विभाग को दी गई सूचना।
थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय ने लोगों से सावधान रहने की अपील की