संतकबीर नगर

तेंदुए के हमले में नौ घायल,सात गंभीर,एक की हालत नाज़ुक

सेमरियावां।संतकबीरनगर
तेंदुए के हमले में नौ घायल,सात गंभीर,एक की हालत नाज़ुक,
ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जानवर है तेंदुआ जबकि कुछ बता रहे हैं सियार,3 बच्चों समेत 6 अन्य लोगों के मुंह पर हमला कर किया घायल,सभी घायलों को सीएचसी सेमरियावां में कराया गया भर्ती,सात लोगों को किया गया जिला अस्पताल रेफर
दुधारा थानाक्षेत्र के धुसुरा-मदारपुर,गरथलिया एवं लौकी लाला का मामला।

स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद,वन विभाग को दी गई सूचना।

थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय ने लोगों से सावधान रहने की अपील की

https://youtube.com/shorts/KxEFi_IzbjQ?feature=share

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *