हिमाचल व उत्तरांचल

150 फिट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 6 घायल,चींख-पुकार से कांप उठा उत्तराखंड

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कुमाऊं की वादियों से सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में एक बस 150 फिट गहरी खाई में गिर गई।

नैनी डांडा से रामनगर की तरफ जा रही बस के साथ यह हादसा हुआ, जिसमें अभी तक 36 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। पहाड़ी रास्ते से अनियंत्रित होकर नीचे खाई में नदी के किनारे एक बस जा गिरी। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। घटनास्थल पर प्रशासन की तरफ से बचाव अभियान फौरन शुरू हो गया लेकिन वहां घायलों और परिजन की चीख-पुकार का मंजर रूह को दहला देने वाला रहा।

मिली रिपोर्ट के अनुसार बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 तक हो गई है। गंभीर तौर पर घायल हुए कुछ लोगों को ऋषिकेश ऐम्स में भेजा गया है। सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बस में करीब 55 लोग सवार थे। बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी।

बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे
दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी।

हादसे के कारण की जांच चल रही है। सरकार ने हादसे का जिम्मेदार मानते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO विजिलेंस को सस्पेंड कर दिया है। गंभीर तौर पर घायल हुए कुछ लोगों को ऋषिकेश ऐम्स में भेजा गया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *