डॉ. अम्मार रिजवी ने छात्रों में टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमैनिटीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना के तहत करीब 192 छात्र /छात्राओं को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन वितरित किये गए इस मौके पर मुख्य अतिथि शिखा शुक्ला एस डी० एम० महमूदबाद रही कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरे द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीसम अम्मार रिज़वी सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन रमेश वाजपेयी जवाहर लाल नेहरू पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सी० पी० त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य डॉ जफर अब्बास,राजेश सिंह, इरफान मंसूरी, सीतांश शुक्ला डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ बृजेश कुमार कान्त द्विवेदी, राहुल सिंह सहित कई अन्य लोग सम्मलित हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ शशि प्रभा वर्मा के द्वारा किया गया लाभान्वित छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।