मध्य प्रदेश

ऊमरी में हकीम साहब का स्वास्थ्य शिविर: 40 मरीजों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

  • नब्ज देखकर बीमारी का पता लगाया, हकीम साहब का अनोखा तरीका

भिंड(एमपी)। 03 अक्तूबर
ऊमरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में हरिद्वार एवं जालौन से आए हकीम साहब ने लगभग 40 मरीजों की जांच की।

हकीम साहब की विशेषता यह रही कि उन्होंने मरीजों की नब्ज देखकर ही बीमारी का पता लगाया। मरीजों ने अपनी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, और हकीम साहब ने भी मरीजों से उनकी बीमारी के बारे में कोई प्रश्न नहीं पूछा।

मरीजों ने हकीम साहब द्वारा बताई गई बीमारी से संतुष्ट होकर स्वयं दवा का आर्डर दिया और दवा प्राप्त की।

इस शिविर के आयोजन के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। अगले महीने 3 दिसंबर 2024 को फिर से हकीम साहब से मुलाकात होगी।

  • मो. आजम उर्फ मिस्टर खान, ऊमरी भिंड (एमपी), मो.नं. 8878885873

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *