इंदौर। शिक्षा,स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर मंसूरी समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का समारोहपूर्वक सम्मान किया जाएगा। मंसूरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शरीफ मंसूरी की अध्यक्षता में 3 नवंबर रविवार को इंदौर के अभिनव कला समाज गांधी हाल पर समाज के उच्च शिक्षित,, उच्च प्रतिभा रखने वाले बच्चों को सम्मानित करेगा। मंसूरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष अमीन मंसूरी और सचिव राशिद मंसूरी ने बताया कि समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं समाज में उच्च प्रतिभा रखने वाले तक़रीबन 60 बच्चों को मंसूरी एजूकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शील्ड और सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह में बतौर मेहमान शहर की सामाजिक व राजनीतिक शख्सियतें शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढाना और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूक करना ताकि समाज सभ्य और संगठित हो कर देश प्रदेश में नाम रोशन कर सके। सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक शरीफ मंसूरी की अध्यक्षता में सिलावटपुरा पर रखी गयी। जिसमें उपाध्यक्ष अमीन मंसूरी, सचिव
राशिद मंसूरी, जुबेर मंसूरी (आरके क्रेन), मुबारिक मंसूरी, जमील मंसूरी, शकील मंसूरी, एडवोकेट इम्तियाज मंसूरी,अल्ताफ मंसूरी सर, महबूब मंसूरी, जुबेर मंसूरी (बांक वाले),
अशरफ मंसूरी, हनीफ खुजनेरी, अजमेरी भाई खजराना, मुर्तुजा मंसूरी, तजदीद साकी, हाजी रिज़वान खिलजी, वकील भाई बिजलपुर, शब्बीर मंसूरी आदि मौजूद थे।