मध्य प्रदेश

तिरंगे के साथ खजराना दरगाह पर चादर पेश कर मांगी देश की खुशहाली की दुआ

इंदौर। तकरीबन तीन साल बाद खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह वक्फ कमेटी बनी है। जिसमें सदर के ओहदे पर डॉक्टर रिज़वान पटेल की नियुक्ति हुई। सदर बनने के बाद पहली बार दरगाह पर हाज़िरी देने डॉ० रिज़वान पटेल कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ दरगाह पहुंचे तो अक़ीदत के साथ देशप्रेम के जज़्बे को रोक नहीं पाए। वे तिरंगा थामे साथियों के चादर को लेकर दरगाह पहुंचे तो जगह जगह उनका ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया। दरगाह पर चादर और अक़ीदत के फूल पेश करने के साथ प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए खास दुआ मांगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला वक्फ कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रेहान शेख, महफूज़ पठान, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर शाह, पार्षद इक़बाल खान, सैयद वाहिद अली, इम्तियाज मेमन ने शिरकत की।कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष डॉ. रिज़वान पटेल, उपाध्यक्ष अकबर शेख, सचिव नौशाद शाह, सहसचिव क़ुदरत पटेल पहलवान,
कोषाध्यक्ष हकीम पटेल, इनके अलावा सदस्यों में रफीक अहमद, खालिद हुसैन, मोहसिन पटेल, अज़हर खान, सलमान खान, जीशान खान का स्वागत-सम्मान किया गया। खास बात यह भी चर्चा में बनी रही कि दरगाह कमेटी के सदर ने अपने हाथ से सभी को लंगर परोसकर सादगी की मिसाल पेश की।
नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रिज़वान पटेल ने कहा कि यह बड़ी खुशनसीबी की बात है कि मुझे सूफी हज़रत नाहर शाह वली के दरबार मे खिदमत का मौका मिला है। इसके लिए मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमैन सनव्वर पटेल का आभार मानते हुए कहा कि सूफी संत हज़रत नाहरशाह वली ने इंसानियत और मुहब्बत का पैगाम दिया है, जिसे वे आगे बढ़ाने का काम करेंगे और इस बार हज़रत नाहरशाह वली का उर्स भी धूमधाम से मनाया जाएगा। गौरतलब रहे पिछले तीन सालों रिसीवर दरगाह के इंतज़ामात संभाले हुए थे। उनकी देखरेख में ही उर्स व अन्य आयोजन हो रहे थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *