मध्यप्रदेश/कटनी
अल-नूर पब्लिक स्कूल अहमद नगर कटनी मे स्वतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हाफिज अखतर हुसैन कादरी( मैनेजर)आशमा खान (प्रिंसिपल) व मोहम्मद खुशतर (डायरेक्टर )की अध्यक्षता में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडा रोहण के बाद सारे लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया और भारत जिन्दाबाद के नारे लगाए। फिर बच्चों का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें उन्होंने बिभिन्न तरीकों अर्थात हिंदी, ऊर्दू एवं ईग्लिश भाषा मे संवाद किया और राष्ट्रीय गीत, संस्कृति प्रोग्राम और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के जरिये देश और वीर योद्धायो की कुर्बानी को याद किया।और अपनी काबिलियत का जोरदार प्रदर्शन किया । महशर जहाँ(टीचर) ने ऐंकरिंग से प्रोग्राम को आरम्भ किया। दारुल ऊलूम बरकाते गरीब नवाज के प्रिंसिपल और अल-नूर के दीनीयात टीचर मुफ्ती नईमुद्दीन फैजी बरकाती ने आये हुये मेहमानों: एडवोकेट मुहम्मद अफजल और मुन्ना कुशवाहा और दुसरे ऊपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए देश की खातिर कुर्बानी देने वाले वीर योद्धाओ को याद किया और सब को आपस मे मिल कर रहने और अमन व शान्ति कायम करने का पैगाम दिया । अंत मे आशमा खान ने अल-नूर पब्लिक के टीचर्स शाहीन ,फिजा और निकहत अन्सारी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने बच्चों को तय्यारी कराने में मेन रोल निभाया। और साथ साथ आये मेहमानों एवं गार्जियन का शुक्रिया अदा किया
इस शुभ अवसर पर दारुल उलूम के स्टाफ मे मौलाना महताब नूरी, कारी नुरुहुदा पैकर ,हाफिज तौफीक अहमद , सुहैल नूरी सहित और भी लोग ऊपस्थित रहे।