गाजियाबाद: मंगलवार को गाजियाबाद के जिला अदालत में एक जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान जिला जज अनिल कुमार और वकीलों के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि जज ने पुलिस बुलाई और वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ दिया गया।
इस दौरान कोर्ट रूम में लाठियां चलीं और कुर्सियां फेंकी गईं। वकीलों का एक समूह जिला जज के कमरे में घुस गया और तोड़फोड़ की।
वकीलों का आरोप है कि जज ने पुलिस बुलाकर उन्हें पिटवाया। इसके बाद वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
इस घटना के बाद वकीलों ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर जिला जज के ट्रांसफर की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने अदालत और वकीलों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर किया है। मामले की जांच चल रही है।