मुंबई। बहराइच में हिंसा के पीड़ितों के लिए आल इंडिया सुन्नी जमीअतुल उलमा, रज़ा अकादमी और मुंबई की जमीअत उलमा अहले सुन्नत ने अपील करते हुए वीडियो जारी किया है। इस अपील में रज़ा अकादमी के अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद सईद नूरी, जमीअत उलमा अहले सुन्नत के उपाध्यक्ष अलामा एजाज अहमद कश्मीरी और तहरीक उलमा अहले सुन्नत गोविंडी के सचिव कारी अब्दुल रहमान ज़िया मौजूद रहें।
अपील में भाग लेने वाले सभी मस्जिदों का शुक्रिया अदा किया गया है। वीडियो की लंबाई के कारण कुछ नाम नहीं आ पाए हैं, लेकिन जल्द ही दूसरे वीडियो में उन्हें पेश किया जाएगा।
रिलीफ फंड की आपूर्ति के लिए छह सदस्यीय टीम मुंबई से रवाना हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि जिन मस्जिदों में पिछले शुक्रवार को अपील नहीं हुई, वे इस शुक्रवार को अपील करके अपने मज़लूम भाइयों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे।