हरदोई।
सांडी के लाखेड़ा बाग में एक किसान की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित किसान, मोहम्मद शब्बीर खान, सखेड़ा गांव के निवासी हैं और उनकी मोटरसाइकिल का नंबर यूपी30 एडब्ल्यू 4013 है। शब्बीर ने बताया कि वह बकरा बेचने के लिए नखासे में आये थे, लेकिन जब वह वापस आये तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दी गई है, लेकिन अभी तक मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।