बंगलौर। तेलंगाना के कॉफी व्यापारी उमेश कुमार की कर्नाटक में हुई हत्या के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने उमेश की पत्नी निहारिका और उसके दो प्रेमियों, डॉ. निखिल और अंकुर राणा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, निहारिका ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जिसका मकसद 8 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हड़पना था। उमेश ने हाल ही में यह प्रॉपर्टी बेची थी।
निहारिका इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है और यह उसकी तीसरी शादी थी। उसकी पहली दो शादियां भी विवादित रही थीं। उसका दूसरा पति फ्रॉड के मामले में जेल में था, जहां उसकी मुलाकात अंकुर राणा से हुई थी। अब निहारिका का अंकुर के साथ अफेयर चल रहा था, साथ ही डॉ. निखिल से भी उसके लंबे समय से संबंध थे।
पुलिस ने बताया कि निहारिका ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उमेश की हत्या की और शव को जला दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।