मध्य प्रदेश

दीपोत्सव में दिखा रंगों के साथ संस्कृति का संगम

इंदौर। दीपावली की आहट होने से पहले ही शहर में उत्सव का माहौल है। सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान में खुशियां छाई हुई है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आर्ट्स साइंसेस. मालवांचल यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव आयोजित किया। जिसमें मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर इंडेक्स समूह डॅा.आर सी यादव,डायरेक्टर मैनेजमेंट कॅालेज रुपेश वर्मा,एचओडी मैनेजमेंट डॅा.तपेश दुबे सहित समूह संस्थान के डीन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। उत्साह व उमंग के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में सजी छात्राओं ने कॅालेज में दीपोत्सव मनाया। छात्राएं, पर्यावरण संदेश देती रंगोली को विविध रंगों में सजाकर, तो कहीं दीयों व तोरण सजा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पूजा की थाली की सजावट,ग्रीटिंग कार्ड ,व्यंजन प्रतियोगिता से लेकर विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने रंगोली व दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। दीपोत्सव पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार एवं मैनेजमेंट कॅालेज डीन डॅा. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि सनातन धर्म के इस त्यौहार में आप सूर्य की किरण की तरह, दीयों की रोशनी की तरह अपने जीवन को जगमगाती रहे ।नई ऊर्जा के साथ जीवन के हर सुख को प्राप्त करें।इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी की तरफ से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *