लखनऊ

लखनऊ के चिनहट में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत, परिजनों ने लोहिया अस्पताल के बाहर जाम किया सड़क

मोहित के भाई शोभाराम, जो लॉकअप में थे, ने आरोप लगाया कि मोहित को तड़पा-तड़पा कर मारा गया। इस मामले में चिनहट थाने के थाना अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कौन था मोहित पांडे, पूरा मामला क्या है?

मोहित पांडे की उम्र तकरीबन 32 साल बताई जा रही है, मोहित चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके मे नयी बस्ती जैनाबाद गांव का रहने वाला था !!

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को पुलिस थाने लेकर आई थी, दोनों ही पक्षों को थाने लाया गया था !!
पुलिस का दावा है कि शांति भंग में चालान कर शनिवार को दोपहर जब कोर्ट ले जाया जाने लगा, तो मोहित की तबीयत बिगड़ी, मोहित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई !!

मोहित के चाचा ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया
पुलिस की तरफ से दी जा रही तबीयत बिगड़ने की थिअरी की मोहित के परिजन पोल खोल रहे हैं. मोहित के चाचा रामयश पांडे ने आरोप लगाया है कि उसे चौकी में पीटकर मार डाला गया. चाचा ने कहा कि, ‘कल (शुक्रवार को) दोनों भाई को पुलिस वाले पकड़ कर ले गए थे. रात भर हिरासत में रखा. एक भाई को इमर्जेंसी में एडमिट कराया और अगले दिन अस्पताल में डेथ घोषित कर दिया. मारपीट की गई थी. दफा 151 में ले गए थे. चिनहट थाने की पुलिस लेकर गई थी.’ उन्होंने बताया कि एक भाई को पकड़े हुए हैं,आने नहीं दे रहे कि वो पोल खोल देगा कि कैसे मारा गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि रात में कोई नेता आया, जिसके कहने पर पुलिस ने मोहित को इतना मारा कि वो मर गया !!

पुलिस ने क्या कहा ?
इस मामले में यूपी Tak ने एडिशनल एसपी पंकज सिंह से बात की,एडिशनल एसपी कह रहे हैं कि दो पक्षों में वाद विवाद का मामला था, शांति भंग की आशंका थी, इसलिए हिरासत में लिया गया था, उनका दावा है कि अस्पताल लाने के बाद देहांत हुआ, उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी लेकर बताया जाएगा, परिवार की तरफ से मारपीट के आरोपों पर एडिशनल एसपी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी!!

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *