इंदौर। मजहबे इस्लाम को मानने वालों के लिए हज पर जाना ज़िन्दगी में बड़ी खुशी की बात होती है। फिर उसकी खुशी का क्या ठिकाना जो हज ज़ायरीन अल्लाह के दर का दीदार कर वतन लौटे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर हजयात्रियों का 11वां जत्था जैसे ही आया सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, सद्दाम पठान, ने हाजियों को खुशआमदीद कहा और इस्तक़बाल कर उन्हें 5 लीटर पवित्र ज़मज़म के पानी की बोतल पेश की। हज यात्रियों के स्वागत-सत्कार में नाश्ता, चाय,ठंडे पानी आदि की व्यवस्था की गई। हज मुसाफिरों ने कहा हम खुशनसीब हैं, जिन्हें खुदा ने अपना मेहमान बनने का मौका दिया है। एयरपोर्ट पर 11वें जत्थे में 145 हजयात्री इंदौर तशरीफ़ लाये। जिसमें 74 महिलाएं और 71 पुरूष हज अदा कर आएं हैं। इस काफिला में खंडवा के 18 वर्षीय जुनेद हुसैन सबसे कम उम्र के हजयात्री के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखी गयी। खरगोन के 80 वर्षीय जुम्मा सबसे बुजुर्ग हजयात्री भी सबको दुआ दे रहे थे। इस फ्लाइट में सबसे अधिक 72 हजयात्री खरगोन के शामिल थे। वहीं खंडवा के 70, रतलाम-2 और इंदौर के एक हज मुसाफिर सहित कुल 145 हाजियो को इंदौर एयरपोर्ट से अपने घर के लिए विदाई दी गयी। हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने सभी हाजियों को हज की मुबारकबाद का संदेश भेजा ।
Related Articles
बिजली कंपनी सभी कार्मिकों को दीपावली पूर्व वेतन देगी
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को दीपावली के त्योहार से पूर्व माह अक्टूबर का वेतन भुगतान करेगी। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देशानुसार केंद्रीय कार्मिक दावा प्रकोष्ठ, मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र, मुख्य अभियंता उज्जैन क्षेत्र द्वारा अक्टूबर के वेतन दीपावली त्योहार […]
इन्फैंट्री स्कूल की सालाना मैराथन दौड़ 10 नवंबर को
ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। इन्फ़ेंट्री मैराथन का छठे संस्करण को लेकर काफी उत्साह है। रनवीर 6.0 के नाम से प्रसिद्ध इन्फैंट्री स्कूल महू की सालाना मैराथन दौड़ का आयोजन आगामी रविवार 10 नवंबर को गैरिसन ग्राउंड महू में होगा। मैराथन का आयोजन इन्फेंट्री स्कूल, जो कि देश का प्रमुख वर टैक्स और इन्फेंट्री ट्रेनिंग स्कूल […]
इन्दौर की आहार विशेषज्ञ संगीता गुप्ता को बेंगलुरु में मिला सम्मान
रिपोर्टर-ताहिर कमाल सिद्दीकीइन्दौर । शहर की जानी मानी आहार विशेषज्ञ एवं मनोवैज्ञानिक सलाहकार और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित मध्यस्थ डॉक्टर संगीता गुप्ता को बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर श्री डिवाइन सोल्स द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए 100 से भी अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया । […]