मध्य प्रदेश

अल्लाह के दर का दीदार कर लौटे खुशनसीब बन्दे

इंदौर। मजहबे इस्लाम को मानने वालों के लिए हज पर जाना ज़िन्दगी में बड़ी खुशी की बात होती है। फिर उसकी खुशी का क्या ठिकाना जो हज ज़ायरीन अल्लाह के दर का दीदार कर वतन लौटे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर हजयात्रियों का 11वां जत्था जैसे ही आया सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, सद्दाम पठान, ने हाजियों को खुशआमदीद कहा और इस्तक़बाल कर उन्हें 5 लीटर पवित्र ज़मज़म के पानी की बोतल पेश की। हज यात्रियों के स्वागत-सत्कार में नाश्ता, चाय,ठंडे पानी आदि की व्यवस्था की गई। हज मुसाफिरों ने कहा हम खुशनसीब हैं, जिन्हें खुदा ने अपना मेहमान बनने का मौका दिया है। एयरपोर्ट पर 11वें जत्थे में 145 हजयात्री इंदौर तशरीफ़ लाये। जिसमें 74 महिलाएं और 71 पुरूष हज अदा कर आएं हैं। इस काफिला में खंडवा के 18 वर्षीय जुनेद हुसैन सबसे कम उम्र के हजयात्री के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखी गयी। खरगोन के 80 वर्षीय जुम्मा सबसे बुजुर्ग हजयात्री भी सबको दुआ दे रहे थे। इस फ्लाइट में सबसे अधिक 72 हजयात्री खरगोन के शामिल थे। वहीं खंडवा के 70, रतलाम-2 और इंदौर के एक हज मुसाफिर सहित कुल 145 हाजियो को इंदौर एयरपोर्ट से अपने घर के लिए विदाई दी गयी। हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने सभी हाजियों को हज की मुबारकबाद का संदेश भेजा ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *