हरपालिया, 17 अक्टूबर 2024: मदरसा फैज़े क़ादरिया हरपालिया में जश्ने ग़ौषुल वरा का आयोजन किया गया, जिसमें इस्लाम के अमन और भाईचारे के संदेश को फैलाया गया। इस कार्यक्रम में मुफ्ती शेर मुहम्मद साहब रिज़्वी ने मुख्य भाषण दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन मजीद की तिलावत से हुई, इसके बाद मदरसा फैज़े कादरिया हरपालिया और दारूल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ़ के विद्यार्थियों ने नात और तकारीर पेश किए। मौलाना अ़ली शेर साहब अकबरी और क़ारी मुहम्मद जावेद सिकंदरी अनवारी ने भी अपने बेहतरीन नातिया कलाम से सभा को मोहित किया।
शहज़ादा-ए-मुफ्ती-ए-थर हज़रत मौलाना अ़ब्दुल मुस्तफा साहब ने सीरते ग़ौषे आज़म पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में, मुफ्ती शेर मुहम्मद साहब रिज़्वी ने अपने ख़िताब में आपसी मुहब्बत, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में कई उल्माए-किराम और ख़लीफा जीलानी जमाअ़त के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें हज़रत सय्यद इबराहीम शाह बुखारी, हज़रत सय्यद दावन शाह बुख़ारी सेहलाऊ शरीफ़, हाजी सखी मुहम्मद क़ादरी चीफ ख़लीफा जीलानी जमाअ़त सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन सलातो सलाम और दुआ के साथ हुआ। निज़ामत के फराइज़ मौलाना मुहम्मद क़ासिम दिलकश अशरफी और मौलाना रियाज़ुद्दीन अनवारी ने संपन्न किए।