देपालपुर, मध्य प्रदेश: अज़ीज़ुल् मसाजिद में जुमा की नमाज़ के मौक़े पर मौलाना आसिफ जमील अमजदी ने एक महत्वपूर्ण ख़िताब दिया, जिसमें उन्होंने गौस-ए-आज़म रज़ी अल्लाहु अन्हु की तलीमात को अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
मौलाना आसिफ जमील अमजदी ने कहा कि आज के समय में औलिया अल्लाह की तलीमात को अपनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि हम दीनी और दुनियावी भलाई हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि गौस-ए-आज़म रज़ी अल्लाहु अन्हु की शिक्षाएँ हमें अल्लाह के करीब बनाती हैं और इंसानियत की खिदमत का सबक देती हैं।
मौलाना ने आगे कहा कि आज के समय में अख़लाक़ी और समाजी गिरावट का बेहतरीन हल औलिया की शिक्षाओं में छिपा है, जिन पर अमल करना वक्त की ज़रूरत है। उन्होंने लोगों को दावत दी कि वो अल्लाह और उसके रसूल ﷺ के सच्चे गुलाम बनें और गौस-ए-आज़म रज़ी अल्लाहु अन्हु की रूहानी शिक्षाओं को अपनी अमली ज़िंदगी में लागू करें।
इस ख़िताब ने सामईन को गौस-ए-आज़म की मोहब्बत और अक़ीदत में और मज़बूत किया और उन्होंने इस पैग़ाम को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाने का अहद किया।