बिलग्राम: जामिया मीर अब्दुल वाहिद बिलग्राम में 11वीं शरीफ के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महान विद्वान मीर अब्दुल वाहिद के जीवन, इल्मी और इखलाखी किरदार पर विशेष चर्चा हुई।
समारोह के बाद, जामिया के वार्षिक इम्तिहान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को जामिया मीर अब्दुल वाहिद की ओर से मीर अब्दुल वाहिद शील्ड और कई इस्लामिक व तारीखी किताबें प्रदान की गईं।
इनाम पाने वाले विद्यार्थी हैं:
- हाफ़िज़ अब्दुल कादिर हरदोई
- मोहम्मद अकील हरदोई
- उज़ैब आलम शाहजहांपुर
समारोह में जामिया के तालिबे इल्म, राशिद अंसारी, निहाल, नदीम, सदाकत अली सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सैय्यद अफजल रजा वाहिदी और फैसल हुसैन वाहिदी ने विशेष रूप से इनाम वितरण किया।
यह समारोह जामिया मीर अब्दुल वाहिद की ओर से विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए आयोजित किया गया था।