मसाइल-ए-दीनीया

नमाज़े गौषिया का तरीका

हर माह के 11वे चाँद, मग़रिब की नमाज़ पढ़ने के बाद दो रकात नफ़्ल – नमाज़े गौषिया की निय्यत से पढ़े। दोनों रकात में सुर ए फातेहा के बाद 11-11 मर्तबा सुर ए इखलास (कुल्हू अल्लाह) पढ़े।

नमाज़ पढ़ने के बाद अपनी जगह बैठ कर 11 बार दुरूद शरीफ पढ़े, बाद में ये दुआ पढ़े :

या रसुलल्लाहि या हबीबल्लाहि अगिष्नी व-मदुदनी फि कज़ाए हाज़ति या काज़ियल हाज़ात

फिर खड़े हो कर गुम्बदे खज़रा की तरफ 11 मरतबा एक – एक कदम चलते हुए ये दुआ पढ़े: ( हर कदम पर एक बार )

या गौषस्सकलैन या करिमत्तरफैन अगिष्नी व मदुदनी फि क़ज़ा ए हाज़ति या काज़ियल हाज़ात

फिर अपने लिए और तमाम उम्मते मुस्लिमा के दुआ करें।

मोहम्मद मुस्तकीम निज़ामी
निज़ामी मंजिल, बिशुनपुर मटियरिया (बरही) गोरखपुर उत्तर प्रदेश
Mobile 95069 18195

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *