उत्तर प्रदेश में खतौनी को लेकर 6 नए आदेश जारी
पहले यूपी में खतौनी केवल दादा-पिता और बेटे के नाम पर ही होती थीं,लेकिन अब नाम के साथ हिस्से का भी उल्लेख किया जाएगा।
अब यूपी में जमीन बेचने पर परिवार के किसी दूसरे हिस्सेदार की जमीन नहीं जा सकेगी बैनामा। इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। नई खतौनी के आधार पर पैन से आधार को जोड़ा जाएगा। जिसे लेकर सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
नई व्यवस्था को लेकर यूपी में भूमि विक्रय करने वाले के नाम को हटाकर क्रेता का नाम तत्काल चढ़ाया जाएगा। इसे लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यूपी के कई इलाकों में ई-खतौनी का काम पूरा हो चुका है। अन्य गांव में जल्द ही पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन खतौनी से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन मिल सकती है। जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी।