उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन के आम सभा का आयोजन, शिक्षा में पिछड़ेपन और समाज मे व्याप्त बुराइयों पर हुआ गहन चिंतन

प्रतापगढ़| 4 सितंबर
आज प्रतापगढ़ में राईन जूनियर हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन के आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें कौम के पिछड़ेपन, शिक्षा में पिछड़ेपन और समाज मे व्याप्त बुराइयों पर गहन चिंतन किया गया, और इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कौम में एकता पैदा किया जाए ,अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और उच्च शिक्षा दिलाने में किसी भी किस्म की कोताही ना बरते, साथ ही साथ समाज मे व्याप्त बुराइयां जैसे शादी में दहेज जैसी लानत को खत्म करे, निकाह को आसान बनाये, लड़की पछ के यहां दावत को बंद किया जाए, दिखावे जैसी रस्मो को पूरी तरह खत्म किया जाए, कौम के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया जाय एवम कौम को राजनैतिक तौर पर मजबूत किया जाए। इस आयोजन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन के प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष श्री बाबू भाई राईन, प्रयागराज ज़िला जमीयत उर राईन के अध्यक्ष श्री परवेज़ राईन, दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर श्री मोहम्मद अज़ीम राईन , प्रतापगढ़ जमीयत उर राईन के अध्यक्ष श्री एहतेशाम राइन, श्री अलीम राईन, श्री रमज़ान राईन,श्री इरफान राईन, श्री शाहिद राईन, श्री सईद उल्ला राईन, श्री अली हुसैन राईन, श्री रफी उल्लाह एडवोकेट,श्री अलाउद्दीन राईन श्री कासिम बाबा सभासद आदि अतिथियों ने संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यासीन राईन ने किया और सभी आगंतुकों और अतिथियों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *