गोरखपुर। रबीउल आखिर का पूरा अरबी महीना हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा यानी ग़ौसे आज़म की तरफ मंसूब है। खास कर इस माह की ग्याहरवीं तारीख़ को हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा की याद में फातिहा दिलाई जाती है। हाफिज रहमत अली निजामी ने बताया कि इस बार ग्यारहवीं शरीफ मंगलवार 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन अकीदतमंद हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमा की याद में इसाले सवाब कर अपनी अकीदत का इज़हार करेंगे। घरों में क़ुरआन ख्वानी व फातिहा ख़्वानी होगी। दोस्त-अहबाब के साथ ग़रीबों को लंगरे गौसिया खिलाया जाएगा। तुर्कमानपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जाफ़रा बाजार, खूनीपुर, तकिया कवलदह, रहमतनगर सहित तमाम मोहल्लों में उत्साह का माहौल रहेगा। जगह-जगह जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन होगा।
Related Articles
घरेलू विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, हुआ फरार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं
गोरखपुर: घरेलू विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, हुआ फरार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं
बच्चों के बीच हुआ नातिया मुकाबला,शान व हबीबा रहें अव्वल
गोरखपुर। गुरुवार को अशरफी जामा मस्जिद अशरफ नगर हुमायूंपुर में सालाना नातिया मुकाबला हुआ। बच्चों ने पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में शानदार नात-ए-पाक पेश की। मुकाबला मस्जिद के इमाम कारी आसिफ रज़ा की देखरेख में हुआ। उन्होंने कहा कि हर साल बच्चों का नातिया मुकाबला इसलिए कराया जाता है कि बच्चों […]
ईद-उल-अजहा पर्व में गरीबों का खास ख्याल रखें: मुफ्ती मेराज
गोरखपुर। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती में कुर्बानी पर दर्स के पांचवें दिन मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी ने कहा कि ने अल्लाह ने क़ुरआन-ए-पाक में क़ुर्बानी करने का हुक्म दिया है। पर्व के मौके पर गरीब मुसलमानों का खास ख्याल रखा जाए। जिन पर कुर्बानी वाजिब है वह क़ुर्बानी जरूर कराएं। क़ुर्बानी केवल तीन दिन […]