उत्तर प्रदेश

एक और मोब लिंचिंग: सिर्फ हाथ टच होने की वजह से दर्जन भीड़ ने समीर को मार गिराया

शामली:11 सितंबर, हमारी आवाज़: उत्तर प्रदेश के शामली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पर करीब एक दर्जन युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका हाथ बराबर से निकलते वक्त एक युवक को छू गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। बीच सड़क पर युवकों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, यह घटना शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मुख्य बस अड्‌डे की है। जहां समीर नाम के युवक को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। समीर का कसूर सिर्फ इतना था कि युवकों के बराबर से निकलते वक्त उसका हाथ एक युवक से टच हो गया था।

बस फिर क्या था मौके पर मौजूद युवक आपा खो बैठे और समीर की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी युवकों के फरार होने के बाद समीर को कुछ लोग अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि समीर टाटा मोटर्स में कार्य करता था और वह वहां से लौटने के बाद बस स्टैंड पर घर के लिए कुछ सामान लेने के लिए गया था।

समीर के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *