- सुल्तानपुर में बड़ा हादसा।
- चेकिंग के दौरान ट्रक ने एआरटीओ कर्मियों को रौंदा।
- मौके पर आनुबन्धित गाड़ी के चालक अब्दुल मोबिन और विभागीय सिपाही अरुण की हुई मौत।
- ट्रक ने रौंदने के बाद एआरटीओ की गाड़ी को भी मारी टक्कर।
- बाल बाल बचे एआरटीओ प्रवर्तन आर के वर्मा।
- घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार।
- गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास हुआ हादसा
सुल्तानपुर एआरटीओ की टीम हादसे का शिकार हो गयी।घटना में टीम के चालक व सिपाही की हुई मौत। पता चला है कि प्रवर्तन दल ने मंगलवार की अल सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट वाहनों की चेकिंग में लगी थी।बताया जाता है कि तभी एक ट्रक चालक वाहन की लाइट बन्द कर निशाना बनाते हुए प्रवर्तन दल को रौंद दिया। घटना में टीम के चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह की मौत हो गयी।