
इंदौर। वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। अब यूथ कांग्रेस प्रवक्ता शाहबाज आलम कुरैशी ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर केंद्र सरकार लगातार सवाल उठा रही है, जिससे सरकार की मंशा ठीक नज़र नहीं आती। प्रवक्ता शाहबाज आलम ने कहा यह विधेयक अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा इसके जरिए वक्फ की जमीनों पर मालिकाना हक में बदलाव किया जाएगा। इस तरफ यह बिल संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है।