इंदौर। वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। अब यूथ कांग्रेस प्रवक्ता शाहबाज आलम कुरैशी ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर केंद्र सरकार लगातार सवाल उठा रही है, जिससे सरकार की मंशा ठीक नज़र नहीं आती। प्रवक्ता शाहबाज आलम ने कहा यह विधेयक अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा इसके जरिए वक्फ की जमीनों पर मालिकाना हक में बदलाव किया जाएगा। इस तरफ यह बिल संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है।
Related Articles
डेफोडिल एकेडमी ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न
डेफोडिल एकेडमी ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न
क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी ने जुमा में फ़िलिस्तीन व ग़ज़ा के मुसलमानों और क़ैदी उलमा की रिहाई के लिए की ख़ुसूसी दुआ।
देपालपुर [इंदौर] क़ारी अशफ़ाक़ क़ादरी (मुदर्रिस मदरसा अहले सुन्नत अज़ीज़ उल उलूम,देपालपुर, इंदौर) ने आज नमाज़-ए- जुमा के बाद फ़िलिस्तीन और ग़ज़ा के मुसलमानों के लिए ख़ुसूसी दुआ की। उन्होंने अपने खेताब में फ़िलिस्तीन में जारी ज़ुल्म व सितम पर सख़्त अफ़सोस का इज़हार किया और आलमी बिरादरी से इस मज़लूम क़ौम के हक़ में […]
वतन की मिट्टी से सच्ची मोहब्बत रखता हूँ- राशिद शेख
वतन की मिट्टी से सच्ची मोहब्बत रखता हूँ- राशिद शेख