मध्य प्रदेश

हज यात्रा के लिए 9 सितम्बर आवेदन की आखिरी तारीख

इंदौर। मुस्लिम समुदाय में हज यात्रा करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मक्का मदीना की पाक हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। साल 2025 में हज यात्रा करने की तमन्ना रखने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को इसके लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 9 सिंतबर 2024 है। जिसके बाद आवेदन करना मान्य नहीं होगा। जानकारी देते हुए जिला हज कमेटी इंदौर के जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि वर्ष 2025 की हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों के पास भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है। इसकी वैद्यता 5 जनवरी 2026 से कम नहीं होनी चाहिए। अगर पासपोर्ट की वैद्यता कम है, तो आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

आवासीय पता अलग है तो दस्तावेज जरूरी

जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने कहा कि हज यात्रा करने वाले व्यक्ति को आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को ऑनलाइन वेबवाइट पर अपलोड करना होगा। अगर आवेदनकर्ता का आवासीय पता और पासपोर्ट का पता एक ही है, तो पासपोर्ट ही आवासीय प्रमाणपत्र के रूप में मान्य है। आवेदन कर्ता को अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना पड़ेगा। अगर आवासीय पता अलग है और पासपोर्ट में दर्ज पता अलग है या अन्य किसी राज्य का है, तो इस स्थिति में स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली या टेलीफोन बिल (लैंडलाइन) या पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना और वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *