- धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में………
- दरगाह पर पत्थर फेंक मस्जिद में फेंके थे पेट्रोल बम……..
- घटना घटित करने में 6 युवकों सहित 01 युवती भी शामिल……..
- मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर कात्यवाही की बात कही थी…….
इंदौर में मल्हारगंज थाना क्षेत्र की मुकेरीपुर मज्यिद सहित वर्ग विशेष के अन्य धार्मिक स्थल पर पेट्रोल बम फेंक कर शहर को फिजा खराब करने वाले पांच युवकों और एक युवती को किया गिरफ्तार , शहर के तीन वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल को बनाया था निशाना।
इंदौर के मल्हारगंज इलाके में शुक्रवार रात मुकेरीपुरा मस्जिद पर पेट्रोल बम फेंकने वाली दो युवतियों और उनके चार साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर मल्हारगंज पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम अमन बताया जा रहा है। वहीं तीन अन्य के नाम जीतू उर्फ बाबा, लक्की और कर्तव्य सामने आए हैं। सभी युवक संगम नगर और हरसिद्धी इलाके के रहने वाले हैं। दोनों युवतियों के नाम खुशी और नेहा हैं। सीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक मुकेरीपुरा की मस्जिद पर एक युवती और पांच युवकों ने देर रात पेट्रोल बम फेंका था। डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यूट्यूब पर देखकर बम बनाना और फेंकना सीखा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने इस मामले में लगातार सीसीटीवी फुटेज निकाले। चंदन नगर इलाके की तरफ से आरोपियों की गाड़ियां आते हुए दिखी थी। इस मामले में मल्हारगंज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Phanshi dena chahiye
इनके मकान पर भी जेसीबी चलाओ मामा
मकान तोड़ो अब इनके उपर भी NSA लगाओ,,
कि सिर्फ मुस्लिम पर लगते हे सब नियम।