गोरखपुर

मशहूर धर्मगुरु सैयद शबाहत हुसैन आज जलसे को करेंगे संबोधित

गोरखपुर। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमा की याद में नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के निकट सोमवार 2 सितंबर को रात 8:30 बजे से 46वां सालाना जलसा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निजामी ने दी है। मुख्य अतिथि मुरादाबाद के मशहूर धर्मगुरु अल्लामा सैयद शबाहत हुसैन कादरी अवाम को संबोधित करेंगे। अध्यक्षता पीरे तरीकत मो. हबीबुर्रहमान रज़वी व संचालन मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही करेंगे। नात व मनकबत कोलकाता के नायाब व मंज़र पेश करेंगे। जलसे में शहर की मस्जिद व मदरसे के उलमा किराम भी शिरकत करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *