इंदौर। मक्का-मदीना से हज अदा कर लौटे हाजियों को सम्मान से नवाजा गया। बम्बई बाजार स्थित देहलवी जमात खाना में ख़िदमत कमेटी द्वारा हाजियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी हाजी मोइनुद्दीन शेख, हज्जानी ताहेरा शेख, मोहसिन उद्दीन शेख सहित कई हाजियों का शॉल ओढ़ाकर व हारफूल से सम्मान किया गया। ख़िदमत कमेटी के समाजसेवी अकील शेख (अक्कू भाई नयापीठा वाले), अनवर देहलवी, सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी, जमील शेख, शकील अता, शाहिद साबरी, इमरान देहलवी, नौशाद पाटिल आदि ने पुष्पमालाओं से हाजियों का स्वागत किया। सूफी मुश्ताक़ बाबा ने कहा हज समाज से जोड़ता है और लोगों को भी एक-दूसरे से जोड़ता है। अनवर देहलवी ने कहा दुनियाभर के हाजी अमन के पैग़ाम के साथ अपने वतन लौटते हैं। समाजसेवी अकील शेख और जमील शेख ने सभी हाजियों को हज की मुबारकबाद दी। इस मौके पर नईमउद्दीन, मोहम्मद आसिफ, जफर ठेकेदार, अब्दुल लतीफ चौधरी, जुबैर खान, जमीरउद्दीन सा, फलक एहमद, मोहम्मद असद, तौसीफ इन्जीनियर, हबीब भाई, मोहम्मद नजीब, इसहाक पहलवान, नासिर खान सर, हाजी सलीम खान, शकील मुन्ना भाई, आतिफ शेख एडवोकेट, एजाज ठेकेदार, हाजी शकील पहलवान, याक़ूब ठेकेदार, शाहिद साबरी, इमरान देहलवी, असलम भाई, आज़म भाई, राहुल मौर्य, पप्पूलाल यादव आदि ने गले मिलकर हाजियों को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आतिफ शेख ने किया। हाजियों के सम्मान लज़ीज़ पकवान की दावत भी रखी गयी।
Related Articles
ऑल इंडिया गद्दी समाज सेंट्रल कमेटी ने इस्माइल खान को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
इंदौर। ऑल इंडिया गद्दी समाज सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष दाऊद अहमद (पूर्व सांसद-विधायक) ने सेंट्रल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। जिसमें सर्वसम्मति से इंदौर के समाजसेवी इस्माइल खान को मध्यप्रदेश के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए। इस्माइल खान को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर […]
दीपावली पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
युवाओं ने पेश की अनूठी मिसाल इंदौर। दीपावली का उजाला चारों तरफ फैले इस उद्देश्य से शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों तक खुशियां बांटने का कार्य कर रही। कोई गरीब व जरूरतमंद को आवश्यक सामग्री बांट रहा है तो कोई आश्रम पहुंच कर दीपावली की मिठाई वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में रानीपुरा […]
हाजी सोहराब पटेल को दोबारा जिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली
हाजी सोहराब पटेल को दोबारा जिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली