मध्य प्रदेश

देहलवी जमातखाना में हाजियों को सम्मान से नवाजा गया

इंदौर। मक्का-मदीना से हज अदा कर लौटे हाजियों को सम्मान से नवाजा गया। बम्बई बाजार स्थित देहलवी जमात खाना में ख़िदमत कमेटी द्वारा हाजियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी हाजी मोइनुद्दीन शेख, हज्जानी ताहेरा शेख, मोहसिन उद्दीन शेख सहित कई हाजियों का शॉल ओढ़ाकर व हारफूल से सम्मान किया गया। ख़िदमत कमेटी के समाजसेवी अकील शेख (अक्कू भाई नयापीठा वाले), अनवर देहलवी, सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी, जमील शेख, शकील अता, शाहिद साबरी, इमरान देहलवी, नौशाद पाटिल आदि ने पुष्पमालाओं से हाजियों का स्वागत किया। सूफी मुश्ताक़ बाबा ने कहा हज समाज से जोड़ता है और लोगों को भी एक-दूसरे से जोड़ता है। अनवर देहलवी ने कहा दुनियाभर के हाजी अमन के पैग़ाम के साथ अपने वतन लौटते हैं। समाजसेवी अकील शेख और जमील शेख ने सभी हाजियों को हज की मुबारकबाद दी। इस मौके पर नईमउद्दीन, मोहम्मद आसिफ, जफर ठेकेदार, अब्दुल लतीफ चौधरी, जुबैर खान, जमीरउद्दीन सा, फलक एहमद, मोहम्मद असद, तौसीफ इन्जीनियर, हबीब भाई, मोहम्मद नजीब, इसहाक पहलवान, नासिर खान सर, हाजी सलीम खान, शकील मुन्ना भाई, आतिफ शेख एडवोकेट, एजाज ठेकेदार, हाजी शकील पहलवान, याक़ूब ठेकेदार, शाहिद साबरी, इमरान देहलवी, असलम भाई, आज़म भाई, राहुल मौर्य, पप्पूलाल यादव आदि ने गले मिलकर हाजियों को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आतिफ शेख ने किया। हाजियों के सम्मान लज़ीज़ पकवान की दावत भी रखी गयी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *