- आरोपियों को जेल भेजनें की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके के वैल्ली गांव में चार दिन पूर्व एक विवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता नंदिनी ( बदला नाम ) और उसके पति नूतन कुमार ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया और घटनास्थल पर पहुंची बुढाना पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी अंकित प्रजापति और उसके 3 दोस्तों से साज खाने का आरोप लगाकर जोरदार हंगामा किया। दंपति की हालत गंभीर होने पर उनको चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।