बरेली 06 सितंबर।
उर्स-ए-रज़वी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने टीटीएस रजाकारों को अलग अलग ज़िम्मेदारी सौंपी। देश-विदेश से आने वाले लाखों ज़ायरीन को सहूलियत मुहैया कराने के लिए सभी रज़ाकारों को दरगाह प्रमुख के दामाद सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में अलग-अलग काम सौप दिए गए है। उर्स प्रभारी राशिद अली खान को बनाया गया है। उलेमा की टीम में मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सलीम नूरी,मुफ्ती अय्यूब खान,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती अफ़रोज़ आलम,कारी अब्दुर्रहमान,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मौलाना अख्तर,मुफ्ती मोइनउद्दीन,मुफ्ती सय्यद शाकिर अली,मुफ्ती जमील,मौलाना जाहिद रज़ा,मौलाना जिकरुल्लाह,मौलाना सय्यद शबाहत अली,कारी इकबाल,मौलाना बशीरुल क़ादरी की निगरानी में तीनों दिन के मजहबी कार्यक्रम सम्पन्न होगे और इन्हीं की देखरेख में उलेमा की तकरीर होगी। उर्स निगरा कमेटी में परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगजेब नूरी व ताहिर अल्वी,शान रज़ा प्रशानिक अधिकारी हाजी जावेद खान व नगर निगम की ज़िम्मेदारी मंजूर रज़ा,हाजी अब्बास नूरी,नईम नूरी बिजली व्यवस्था मोहसिन रज़ा,सबलू अल्वी व आरिफ नूरी को सौंपी गई है।
मीडिया की ज़िम्मेदारी नासिर कुरैशी के अलावा,लंगर मुजाहिद रज़ा,स्वास्थ्य अब्दुल माजिद,संचार अशमीर रज़ा,हाजी अज़हर बेग,साकिब रज़ा, जोहिब रज़ा,पंडाल की व्यवस्था आसिफ रज़ा,इशरत नूरी,काशिफ सुब्हानी,सय्यद माजिद अली,सय्यद एजाज़ अली,ट्रैफिक खलील क़ादरी व आलेनबी पार्किंग गजाली रज़ा,आदिल रज़ा,ग्याज रज़ा,मुस्तकीम नूरी,साजिद नूरी,रोमान रज़ा, रज़ा फोर्स युनुस गद्दी,इरशाद रज़ा,नफीस खान,मिर्जा जुनैद,जुनैद चिश्ती,ताहिर चिश्ती,अरबाज रज़ा,पूछताछ कार्यालय तारिक सईद,अब्दुल वाजिद खान,राहत अली,सय्यद असद अली,सरताज बाबा,कमाल आसिफ,फैजी रज़ा,शहजाद पहलवान,शेर मोहम्मद पंडाल व्यवस्था में जावेद खान,समी खान,अजमल खान,आसिम हुसैन,शारिक बरकाती,आईटी हेड जुबैर रज़ा खान व सुहैल रज़ा और स्टेज की व्यवस्था सय्यद फैजान अली,फारूक खान,रफी रज़ा,हाजी शारिक नूरी,हाजी अल्लाह बक्श आदि संभालेंगे। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की ने सभी को जिम्मेदारी सौप दी है।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434