बरेली

बरेली शरीफ: दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद। गरीबों में बांटे ईद की खुशियाँ:अहसन मियां

दरगाह आला हज़रत
बरेली शरीफ
02/05/22

ईद के मौके पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने मुल्क भर के मुसलमानों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि कोरोना काल के पूरे दो साल बाद तमाम बन्दिशों से मुक्त होकर मुसलमान एक दूसरे से गले मिल सकेंगे। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि लोग आपसी गिले शिक़वे मिटा कर एक दूसरे से ईद मिले। आगे कहा कि लोगो मे खुशियां बाँटने का नाम ईद है इसलिए गरीबों व ज़रुरतमंदो की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्यौहार है। हमारा मज़हब हमे बताता है कि हमारी दौलत सिर्फ हमारी नही है। अगर उसकी ज़रूरत हमारे भाईयों, बहनों,रिश्तेदारों व पड़ोसियों को है तो वो उनकी भी है। ईद हमें इस बात का भी दर्स (शिक्षा) देती है कि हम अपने रब की रज़ा की खातिर खूब-खूब इबादत करे। ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्योंहार है। इस दिन अल्लाह की तरफ से नवाजिश और इनाम होते है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने भी सबको ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *