इंदौर से ताहिर कमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
इंदौर। जिला हज कमेटी इंदौर के नए जिला सचिव का एलान किया गया है। मिलनसारी और समाजसेवा से पहचान बनाने वाले हाजी अमान मेमन को इंदौर जिला हज कमेटी के जिला सचिव की बड़ी अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की सहमति से इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने हाजी अमान मेमन को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की अनुशंसा पर की गई है। गौरतलब रहे हाजी अमान युवा ऊर्जावान चेहरे हैं और सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। उनके जिला सचिव बनने पर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल, आरिफ ख़िलजी, इम्तियाज मेमन, सलमान चौहान आदि ने मुबारकबाद दी है।