- मुख्य विकास अधिकारी ने गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
बाराबंकी,4 सितम्बर(अबू शहमा अंसारी)मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने कहा कि जनपद में गोवंश के हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए उपयुक्त भूमि पर चारा लगाया जाए। उन्होंने कहा कि चारे की बुवाई का यह सही समय है। उन्होंने यह भी कहा कि गोशालाओं पर केयरटेकर रखे जाने के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को 19 बिंदुओं पर आधारित जनपद में किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्हें अवगत कराया गया कि गोशालाओं में फिटनेस रजिस्टर सभी गोशालाओं में तैयार कर लिया गया है तथा करीब सत्तर स्थानों पर चारे की बुवाई की जा चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि गोशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि अन्य निर्धारित व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई है। इयर टैगिंग और टीकाकरण के कार्य भी नियमित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें तेजी लाई जाए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य के लिए कहा कि समय पर समस्त कार्य पूरे कराए जाएं। शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय आदि के निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण आख्या का सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय के पुन: निर्माण की प्रगति का भी नियमित अनुश्रवण किया जाए।
उन्होंने अमृत सरोवर से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां कार्य शेष रह गया है उसमें तेज़ी लाई जाए।उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति की सूक्ष्म समीक्षा सम्बंधित अधिकारी नियमित रूप से करें।