- फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा फखवाडा़ के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों संचालित इकाइयों के तत्वधान में सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ0 सीमा सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाकर अपने और आम जन की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवींद्र प्रताप सिंह दितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे़बा खान, एन0 सी0 सी0 अधिकारी लै0 डॉ0 प्रशांत सिंह, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो0 सर्वेश कुमार मिश्र, प्रोफेसर अमिय कुमार ,डॉ0 मोहम्मद सईद, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डॉ0 दीपशिखा कार्तिक, डॉ0 सलिल तिवारी आदि उपस्थित रहे।