कल दिनांक 07-03-2021 को सायं काल करीब 5:00 बजे ग्राम अहिरौली थाना गोला गोरखपुर स्थित नूरी मस्जिद के हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब ग्राम गोपालपुर कस्बे में मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे वहीं पर रवि प्रताप दुबे पुत्र उदय शंकर निवासी हटवा दूबेपुरा थाना गोला गोरखपुर व उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों ने हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब को टोपी उतारने को कहा हाफिज इमाम साहब की टोपी को सर से खींच कर नीचे फेंक पैरों से रौद दिया और जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा नारा ना लगाने पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए सर पर लोहे के पंच से मारा जिसके कारण हाफिज इमाम के सर पर गहरी चोट आई साथ ही साथ उक्त रवि प्रताप दुबे ने जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए कहा कि साले मुसलमान कटुए की जात तुमको तुम्हारी मुसलमानीयत को खत्म कर रामराज लाएंगे सूचना पाकर ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम साहब तुरंत गोला पहुंचे और इमाम साहब से मुलाकात की और थाना गोला गोरखपुर में स्वयं जाकर घटना के संबंध में थाने के अधिकारी से संपर्क किया थाने पर मौजूद थाना इंचार्ज साहब के द्वारा घटना को अल्पकारित कर दर्ज करते हुए घटने को हाफिज इमाम साहब का मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करवाया परंतु सर पर व शरीर में चोटें ज्यादा होने के कारण आज दिनाक 08-03/2021 को हाफिज इमाम साहब को गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां हाफिज इमाम साहब को भर्ती कर इलाज किया जारहा है AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम गोरखपुर के गोला थाने के एस एच ओ व सीओ साहब ने वादा किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा
Related Articles
हम नई दुनिया में जाने तो तैयार खड़े है। चौधरी कैफुलवरा
हम नई दुनिया में जाने तो तैयार खड़े है। चौधरी कैफुलवरा
शबे मेअराज के शुभ अवसर पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने ग़रीबों में बांटा खाना
जयपुर / गोरखपुर । देश दुनिया में शबे मेअराज बड़ी ही अक़ीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। इस्लामी मान्यता के अनूसार यह रात रहमत व बरकत वाली रात है। इसका ज़िक्र कुरआन और हदीसों में अनेकों स्थान पर है। इस मुबारक रात में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम ने शहर के अनेकों स्थानों पर […]
रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी, दीनी सवालों का मिलेगा जवाब
गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान को लेकर उलमा-ए-अहले सुन्नत ने रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। मुसलमानों की सहूलियत के लिए रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर पर नमाज़, रोजा, सदका, जकात, फित्रा सहित तमाम दीनी सवालों का जवाब बस एक कॉल पर मिलेगा। उलमा-ए-किराम दीनी सवालों का जवाब क़ुरआन शरीफ़ […]