कल दिनांक 07-03-2021 को सायं काल करीब 5:00 बजे ग्राम अहिरौली थाना गोला गोरखपुर स्थित नूरी मस्जिद के हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब ग्राम गोपालपुर कस्बे में मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे वहीं पर रवि प्रताप दुबे पुत्र उदय शंकर निवासी हटवा दूबेपुरा थाना गोला गोरखपुर व उसके साथ मौजूद दो अज्ञात लोगों ने हाफिज इमाम सरफराज अहमद साहब को टोपी उतारने को कहा हाफिज इमाम साहब की टोपी को सर से खींच कर नीचे फेंक पैरों से रौद दिया और जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा नारा ना लगाने पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए सर पर लोहे के पंच से मारा जिसके कारण हाफिज इमाम के सर पर गहरी चोट आई साथ ही साथ उक्त रवि प्रताप दुबे ने जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए कहा कि साले मुसलमान कटुए की जात तुमको तुम्हारी मुसलमानीयत को खत्म कर रामराज लाएंगे सूचना पाकर ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम साहब तुरंत गोला पहुंचे और इमाम साहब से मुलाकात की और थाना गोला गोरखपुर में स्वयं जाकर घटना के संबंध में थाने के अधिकारी से संपर्क किया थाने पर मौजूद थाना इंचार्ज साहब के द्वारा घटना को अल्पकारित कर दर्ज करते हुए घटने को हाफिज इमाम साहब का मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करवाया परंतु सर पर व शरीर में चोटें ज्यादा होने के कारण आज दिनाक 08-03/2021 को हाफिज इमाम साहब को गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां हाफिज इमाम साहब को भर्ती कर इलाज किया जारहा है AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम गोरखपुर के गोला थाने के एस एच ओ व सीओ साहब ने वादा किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा
Related Articles
नाबालिग से अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में गोरखनाथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
गोरखपुर: 10 सितंबर, हमारी आवाज़(आशुतोष त्रिपाठी) गोरखपुर/ गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गोरखनाथ थाने पर तहरीर देकर अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था गोरखनाथ पुलिस ने महिला अपराध की गम्भीरता को समझते हुए सीओ गोरखनाथ श्री रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी श्री रामाज्ञा सिंह ने […]
मखदूम अशरफ़, हज़रत ताजुद्दीन व हज़रत शाह वलीउल्लाह की याद में सजी महफिल
उर्स-ए-पाक पर कुल शरीफ की रस्म अदा गोरखपुर। शाही जामा मस्जिद तकिया कवलदह व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में हज़रत मखदूम सैयद अशरफ़ जहांगीर सिमनानी अलैहिर्रहमां, हज़रत सैयद ताजुद्दीन मोहम्मद अलैहिर्रहमां व हज़रत शाह कुतबुद्दीन अहमद वलीउल्लाह मुहद्दिस देहलवी अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। महफिल सजी। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हुई। नात […]
थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित