हरदोई
वक्फ निरीक्षक श्री नीरज मेहरोत्रा की अध्यक्षता एवं वक्फ सहायक श्री राकेश शुक्ला के संचालन मैं अल्पसंख्यक अधिकार दिवस आज शनिवार सुबह 11:00 बजे बाल संरक्षण इकाई भवन रेलवे गंज हरदोई में मनाया गया। वक्फ निरीक्षक श्री नीरज मेहरोत्रा ने अल्पसंख्यकों के संबंध में सरकार की स्कीमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मदरसा जामे फुरकानियां संडीला के प्रिंसिपल मौलाना यासिर अब्दुल कय्यूम कासमी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व एवं बच्चों के भविष्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की। तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों से मदरसों के टीचरों की समस्याओं के निस्तारण का भी अनुरोध किया। पिहानी के मोहम्मद साजिद खान ने विभाग के अधिकारियों एवं मदरसों के जिम्मेदारों से आपसी मेल जोल के साथ कार्य करने की अपील की। जिस पर अधिकारी श्री राजेश शुक्ला जी ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की यकीन दिहानी कराई।
मास टीम के जनपदीय अध्यक्ष हाफिज नफीस अहमद ने आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम उपस्थित अधिकारियों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया। मदरसा हामिद उल मदरिस बिहानी के प्रिंसिपल तथा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर मोहम्मद इकबाल ,रामविलास ,अब्दुल अलीम, फरमान अली, नसीर अहमद, महबूब हसन, कलीम, मोहम्मद मतीन, मोहम्मद इरशाद, शकील अहमद व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहेे।