- रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्यशक्ति भवन हजारा बाग बाराबंकी की बी के अनुराधा दीदी,बी के प्रीती दीदी,ने मंत्री अरविंद सिंह गोप को और उनके बड़े सुपुत्र अविरल कुमार सिंह को ईश्वरीय सौगात प्रदान करने के साथ साथ आध्यात्मिक रक्षा सूत्र बांधा
बाराबंकी:(अबू शहमा अंसारी)शहर के सिविल लाइन स्थित आवास पर रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्यशक्ति भवन हजारा बाग बाराबंकी की बी के अनुराधा दीदी, बी के प्रीती दीदी, ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप को और उनके बड़े सुपुत्र अविरल कुमार सिंह को ईश्वरीय सौगात प्रदान करने के साथ साथ आध्यात्मिक रक्षा सूत्र बांधा।और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप और उनके सुपुत्र को देश व प्रदेश में शोषित,वंचित समाज के उत्थान के लिए अधिक से अधिक कार्य करने तथा अपने राजनीतिक क्षेत्र में निडर होकर आगे बढ़ें और बेहतर शासन स्थापित करें ऐसी शुभकामनाएं देते हुए ईश्वरीय वरदान प्रदान किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने सभी ईश्वरीय बहनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्यशाक्ति संस्थान की बहनों में बी के अनुराधा दीदी, बी के प्रीती दीदी, बी के लीना बहन, बी के रामसेन भाई, बी के अखिलेश भाई, बी के अभिजीत भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।