बरेली

दुनियाभर से अकीदतमंद करेगें उर्से रजवी में शिरकत, बड़े पैमाने पर की जा रही तैयारियां

  • 1100 वालिंटियर संभालगे पूरे उर्स की व्यवस्था।

आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के 105 वे उर्से रजवी में शिरकत के लिए बड़ी संख्या में आने वाले अक़ीदममंदो को ध्यान में रखते हुए दरगाह की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। दरगाह समेत जिले भर के अलग अलग हिस्सों में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सदारत में उर्स की तैयारियों को लेकर एक बैठक उलेमा व उर्स में खिदमत करने वाले टीटीएस वालिंटियर व रज़ाकारों की हुई। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया की तिलावत-ए-कुरान के बाद बैठक में शामिल सभी लोगों से ज़ायरीन की सुख-सुविधा,खाने व रहने के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने के लिए सलाह मशवरा किया गया। दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मिया ने पूरे उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए टीटीएस के 1100 वालिंटियर को जिम्मेदारी सौपी है।
सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि उर्से रज़वी अपनी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगो से अभी से तैयारियां में जुट जाने का हुक्म दिया। ताकि दुनियाभर से आने वाले ज़ायरीन को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक को संबोधित करते हुए मंज़र-ए-इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती सलीम बरेलवी ने कहा कि मिली सूचना के मुताबिक बड़ी संख्या में ज़ायरीन के बरेली पहुँचने की इत्तेला मिल रही है। जिसमें हिंदुस्तान के कोने कोने के अलावा बांग्लादेश,श्रीलंका,नेपाल,सऊदी अरब,मॉरीशस, तुर्की,साउथ अफ्रीका,अमेरिका,इंग्लैंड,यूके,मिस्र,दुबई,हॉलेंड आदि देशों अकीदतमंद शिरकत करने बरेली पहुँचगे।
बैठक में मुख्य रूप से मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती जमील खान,मौलाना अख्तर,मौलाना ज़ाहिद रज़ा,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,हाजी जावेद खान,शान रज़ा, मंज़ूर खान,आसिफ रज़ा,यूनुस गद्दी,रईस रज़ा,मुजाहिद बेग,ज़ुबैर रज़ा, सय्यद अनवार उल सादात,आलेनबी,इरशाद रज़ा,जोहिब रज़ा,अब्दुल माजिद,मोहसिन रज़ा,अब्दुल माजिद,सय्यद माजिद,इशरत नूरी,साकिब रज़ा,तारिक सईद,हाजी शरिक नूरी,सबलू अल्वी,आरिफ रज़ा,सुहैल रजा,फ़ैज़ क़ुरैशी,अरबाज रज़ा,नफीस खान,हाजी अब्वास नूरी,साजिद नूरी,सय्यद एज़ाज़,नईम नूरी,अश्मीर रज़ा,गजाली रज़ा,रोमान खान,फय्याज हुसैन,ग्याज रज़ा,जुनैद मिर्जा,ताहिर चिश्ती,हाजी अजहर बेग,समी खान,अजमल खान,शहजाद पहलवान, मुस्तकीम नूरी,शाद रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *