मध्य प्रदेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 15 सितम्बर को होगा दीक्षांत समारोह, देश के उप राष्ट्रपति प्रदान करेंगे उपाधि

  • माखनपुरम परिसर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होगा आयोजन

ताहिर कमाल सिद्दीक़ी
भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में शुक्रवार 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं देश के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ इसमें शामिल होंगे । प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा नवनियुक्त जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल भी पांच वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह में अपेक्षित हैं । कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, एम.फिल. पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। जिसमें स्नातकोत्तर में जून 2018 से दिसंबर 2022- जून 2023 तक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
प्रो. सुरेश ने बताया कि जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं, वे 6 सितम्बर तक निर्धारित शुल्क 250 रुपए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क 450 रुपए के साथ 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा । उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह पहली बार विश्वविद्यालय के अपने परिसर में आयोजित किया जा रहा है ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *