बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। राजनेताओ के बार बार के आश्वाशन के बाद भी जिले की आदर्श सीएचसी में शुमार बड़ागाँव अस्पताल में एक्सरे एव अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। नतीजा यह है ग्रामीण जनता को एक्सरे के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता हैं।
गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत बड़ागाँव में स्थित सीएचसी जिले की आदर्श सीएचसी के रूप में जानी जाती हैं। सीएचसी के संचालन के एक दशक बीत जाने के बाद भी अस्पताल में एक्सरे एव अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। जबकि क्षेत्रीय सांसद से लेकर विधायक एव जनप्रतिनिधियों ने हमेशा जल्द से जल्द एक्सरे मशीन को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया परन्तु आज तक सीएचसी एक्सरे मशीन की राह ताक रही है। बीते 5 वर्षो मे जिला पंचायत की प्रत्येक बैठक मे तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी ने सीएचसी बड़ागाँव में एक्सरे का मुद्दा उठाया हर बार जल्द से जल्द एक्सरे उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला परन्तु आज तक एक्सरे एव अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।
बताते चले कि जिला मुख्यालय से जिले की अंतिम छोर तक एक मात्र बड़ागाँव सीएचसी हॉइवे के किनारे स्थित है नतीजा यह है कि सीएचसी पर हमेशा इमरजेंसी में लोगो की आमद बनी रहती है इसके आलावा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी एक्सरे एव अल्ट्रासाउंड के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता हैं। अस्पताल में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण छोटी छोटी बात पर जिला मुख्यालय रेफर कर देते है। जबकि अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती है परन्तु मशीन उपलब्ध न होने के कारण टेक्नीशियन को जिला कारागार में अटैच कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा गोद लिये जाने के बाद अस्पताल मे एक्सरे एव अल्ट्रासाउंड की समस्या से निजात नही मिली है।
चिकित्साधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार ने बताया कि करीब ढाई लाख की आबादी के इलाज की जिम्मेदारी सीएचसी बड़ागाँव पर है प्रतिदिन 3 से 4 सैकड़ा मरीजो का ओपीडी में पंजीकरण होता है परन्तु एक्सरे जैसी सुविधा न होने के कारण मजबूरन मरीजो को जिला मुख्यालय भेजना पड़ता है।