बाराबंकी

बाराबंकी: मेयो हास्पिटल परिसर में आयोजित हुआ नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम

बाराबंकी, 23नवम्बर।(अबू शहमा अंसारी)उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आज समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ० के०एन०एस० कॉलेज ऑफ नर्सिंग (मेयो हास्पिटल परिसर) निकट सफेदाबाद कासिंग, बाराबंकी में आयोजित किया गया जो कि आर०जगत सांई (आई०ए०एस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवावगंज बाराबंकी, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सुमित त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक नगर, सुषमा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डा० आफताब अंसारी एवं डा० सुरेन्द्र कुमार, डिप्टी सी०एम०ओ०, नीतू वर्मा जिला मद्यनिषेध अधिकारी, राधे श्याम, (प्रतिनिधि) जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्नी सिंह महिला थानाध्यक्ष, श्रीमती सीमा सिंह,औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा उप निरीक्षक ए०एन०टी०एफ०, डा० एन०के० मोहेन्दू, डीन एवं रंजीत कुमार, रजिस्ट्रार डा० के०एन०एस० कालेज ऑफ नर्सिंग, डा० सिवांगी अग्रवाल असिस्टेन्ट प्रोफेसर, प्रदीप सारंग समाज सेवी, नागेश कुमार, अध्यक्ष बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट, समाज कल्याण के समस्त कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का तुलसी के पौधे देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी 12 छात्र/छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए परिसर में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अन्य अतिथियों को नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलायी गयी। अन्त में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षण संस्थान एवं हास्पिटल के समस्त शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *