इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
अबू शहमा अंसारी
मसौली!बाराबंकी! ग्राम प्रहरी चौकीदार के संगठन वी0सी0 जन सेवा समिति के बैनर तले चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष दिवाकर प्रजापति की अध्यक्षता में मसौली चौराहे पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रहरीयो को उनके गांव में होने वाले अपराधों की तत्काल सूचना थाने पर देने व अपराधियो पर सजग दृष्टि रखने हेतु निर्देशित व जागरूक किया गया । साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने,राज्य विधि आयोग की नियमावली लागू करने के संबंध में चर्चा की गई जिसमें थाना मसौली से दिवाकर प्रजापति, सतीश कुमार, शुभम, थाना देवा से अनूप कुमार, थाना मोहम्मदपुर खाला से पवन कुमार, थाना बदोसराय से गया प्रसाद, थाना फतेहपुर से निर्मल कुमार, जहांगीराबाद से आशीष कुमार, सतरिख से राजेन्द्र कुमार व जनपद के सभी थानों के चौकीदार मौजूद रहे।